स्वाधा हॉस्पिटल बना NABH और NABL मान्यता प्राप्त क्षेत्र का पहला अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब

जसवंतनगर, इटावा: स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊंचाइयों को छूते हुए, स्वाधा हॉस्पिटल अब क्षेत्र का पहला अस्पताल और पैथोलॉजी लैब बन गया है जिसे NABH (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स) और NABL (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेट्रीज) की मान्यता प्राप्त हुई है।

इस उपलब्धि की जानकारी स्वाधा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजलि यादव और CSSGI ग्रुप के सेक्रेटरी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रमाणन केवल उन्हीं अस्पतालों और लैब्स को दिया जाता है जो उच्च गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं। इस मान्यता के साथ, स्वाधा हॉस्पिटल अब मरीजों को और अधिक विश्वसनीय, सुरक्षित और उन्नत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाओं और पैथोलॉजी टेस्टिंग की सटीकता सुनिश्चित होने से क्षेत्र के लोगों को अब बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

डॉ. अंजलि यादव ने बताया कि यह उपलब्धि स्वाधा हॉस्पिटल की गुणवत्ता और मरीजों के प्रति समर्पण को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रमाणन के बाद अस्पताल की सेवाओं में और अधिक पारदर्शिता और विश्वसनीयता आएगी। अनुज मोंटी यादव ने कहा कि CSSGI ग्रुप हमेशा से ही क्षेत्र में बेहतरीन स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं के विस्तार के लिए कार्यरत रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में और भी आधुनिक तकनीकों को शामिल किया जाएगा ताकि मरीजों और छात्रों को उच्चतम स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

CSSGI ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ब्रजेश चंद्र यादव ने हॉस्पिटल स्टाफ और पूरे मैनेजमेंट को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उनके अनुसार, यह प्रमाणन स्वाधा हॉस्पिटल की मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो इसे क्षेत्र में चिकित्सा सेवा का एक नया मानक स्थापित करने में मदद करेगा।

इस अवसर पर डॉ. संदीप पांडे, डॉ. राकेश, मनीष चौधरी, गौरव भदोरिया, डॉ. रीमा मंडल, डॉ. प्रदीप यादव, सुरेंद्र शर्मा, श्रीजीत और अरुण यादव ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी सफलता बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *