मजदूरी के रूपये मांगने पर दबंग ने पूरे परिवार को पीटा वीडियो वायरल 

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला हीरे में चार नामजद दबंगों ने एक परिवार के महिला पुरुषों को गाली गलौज कर मारपीट-पीटकर घायल कर दिया,जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,घटना के सम्बन्ध में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रथम सूचना दर्ज दबंगों की तलाश शुरू करदी है।

कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नगला हीरे निवासी घायल धीरज पुत्र लहीक ने पुलिस को बताया कि बीती शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे वह पड़ोसी ग्राम मुरलीपुर निवासी गुल्ले पुत्र महेश से अपनी मजदूरी के रूपये मांगने गया था।जिसपर नामजद समेत उसके भाई माधव,सहयोगी छोटे पुत्र रघुराज निवासी मुरलीपुर व अरविंद पुत्र लाखन निवासी ग्राम नगला हीरे ने एक रायहोकर उसके घर पर चढ़ाई करके गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से उसको व भाई शमशाद और भाभी तनु को पीट-पीटकर घायल कर दिया,और उपरोक्त सभी नामजद दबंग पुनः रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकियां देकर चले गए।
पीड़ित के अनुसार घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देकर सभी नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने घायलों का इलाज कराकर नामजदों की तलास शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *