जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर क्षेत्र में गिरोह बनाकर लूट चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने में थाना पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि गैंग बनाकर लूट चोरी जैसे अपराधों में लिप्त राजा उर्फ राजकमल पुत्र श्रीचन्द्र हाल निवासी गडिया चौराहा थाना करहल मैनपुरी मूल निवासी ग्राम नगला सूरत थाना कहरल जनपद मैनपुरी उम्र करीब 20 वर्ष (गैंगलीडर),दूसरा प्रबल प्रताप पुत्र यशपाल सिंह निवासी गडिया थाना करहल मैनपुरी उम्र 20 वर्ष (सदस्य) तीसरा अभिजीत उर्फ अभि पुत्र रुप सिंह निवासी ग्राम अतिगुल्ला असरोही थाना करहल मैनपुरी उम्र 21 वर्ष(सदस्य) पर उत्तर प्रदेश गृह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।यह तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं जो गैंग बनाकर घटना को अंजाम देते हैं। इनके खिलाफ कई घटनाओं में स्थानीय थाने के अलावा अन्य थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं।
तीन बदमाशों पर पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई
