दिल्ली-एएमयू के प्रोफेसर करेंगे इटावा के छात्रों का मार्गदर्शन

इटावा। इटावा जनपद में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अंजुमन ए हुसैनिया कमेटी एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। कमेटी द्वारा इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में 2 फरवरी को एजुकेशनल कैरियर काउंसलिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली यूनिवर्सिटी,जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित शिक्षाविद शामिल होंगे। कमेटी के अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा के अनुसार,यह इटावा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली कैरियर काउंसलिंग है। कार्यक्रम में डॉ.सैयद मो. फजलुल्लाह चिश्ती (फला रिसर्च फाउंडेशन दिल्ली), समीर सिद्दीकी (एलिफ़ एकेडमी दिल्ली),डॉ.मो. मोहिबुल हक (एएमयू) सहित कई विशेषज्ञ छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा-सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक। सभी काउंसलर छात्रों को शैक्षिक और कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे,जिससे वे अपने भविष्य के लिए सही निर्णय ले सकें। कार्यक्रम में सभी इंटर कॉलेजों,प्राइवेट स्कूलों और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य,शिक्षक और छात्रों को आमंत्रित किया गया है। प्रेसवार्ता में हाजी वसीम, हाजी दिलशाद,हाजी इलियास राइन,हाजी सकलैन,असरार अहमद, मो.शुऐब रूमी,मौजुद्दीन, खुर्शीद अहमद,कासिम फारूकी,साबिर राइन आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *