इकदिल,इटावा। रविवार को दोपहर 1:30 बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आ रहे हैं। जिसकी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा कस्बा इकदिल हाईवे किनारे एक खेत में हैलीपैड बनवाया गया जिसका शनिवार को जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया। बुलंदशहर से राजकीय वायुयान द्वारा इकदिल में हैलीपेड पर 1:15 बजे आएंगे। उसके बाद परमानंद धाम श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर इकदिल में स्वामी परमानंद महाराज की पुत्री के विवाह समारोह में भाग लेंगे। इटावा जनपद की विकाशशील परियोजना का स्थलीय निरीक्षण के बाद दोपहर 2:35 बजे इकदिल हैलीपैड से राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
इकदिल में आयेंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
