जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर की शिक्षण संस्था माँ नारायणी इंटर कॉलेज कचौरा रोड में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक भुजवीर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।सर्वप्रथम छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ अतिथियों का इस्तकबाल किया किया।तदुपरांत बच्चों ने एक से बढ़कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। विद्यालय के प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव, अध्यक्ष प्रोo रघुवीर सिंह यादव,पूर्व प्राचार्य एके कॉलेज शिकोहाबाद,निदेशक मोहित यादव सनी ने जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 12 की छात्रा दीपांशी पुत्री विजय सिंह को साइकिल, मेडल व प्रशस्तिपत्र , प्रियंका राजपूत को साइकिल, मेडल व प्रशस्ति,आशीष पुत्र सत्यभान को 2100 रु की चैक प्रशस्ति पत्र व मेडल,सत्र 2022-23 में जिला मेरिट में स्थान प्राप्त रोहित राठौर को 2100 रु की चैक प्रशस्ति पत्र व मेडल,दीपिका भटेले को 1100 रु की चैक प्रशस्ति पत्र व मेडल, शिकांक्षा को 1100 रु की चैक प्रशस्ति पत्र व मेडल,दिव्या को 1100 रु की चैक प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव ने हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अटल पांडे व जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कृति यादव को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधक भुजवीर सिंह यादव ने मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा कि “जब तक हमारा नौजवान सपने नहीं देखेगा, तब तक हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता और न खुशहाल हो सकता है। ऐसे कार्यक्रमों से मेधावियों को प्रोत्साहन मिलता है।
विद्यालय प्रबन्ध निदेशक मोहित यादव सनी ने कहा कि बेहतर माहौल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए यह संस्था वचनबद्ध है।हमें खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में इस विद्यालय के मेधावियों का सम्मान हो रहा है आप सभी देश के भविष्य हैं। यह मुकाम कठिन परिश्रम से प्राप्त होता है,इसके लिए विद्यालय के शिक्षक स्टाफ भी बधाई के पात्र हैं। जो लगातार विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ उचित मार्गदर्शन देते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य , अभिभावक,गणमान्य व्यक्ति एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
मां नारायणी इंटर कॉलेज में मेधावी हुए सम्मानित
