रक्तदान शिविर से बढ़ी जागरूकता:23 ने किया रक्तदान

इटावा। रक्तदाता समूह इटावा ने एक हास्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में सैफई पीजीआई के जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया गया। यह शिविर चैत्र नवरात्रि की शुरुआत एवं हिन्दू नववर्ष के शुभअवसर पर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुख्य अधीक्षक डाक्टर शैलेंद्र पाल सिंह और विशिष्ट अतिथि सैफई पीजीआई के रक्तकोष विभाग की इंचार्ज श्वेता चौधरी रहीं।
रक्तदाता समूह के अध्यक्ष शरद तिवारी,उपाध्यक्ष राजीव नरुका,सचिव पंकज भदौरिया और कोषाध्यक्ष धनंजय सिंह उपसचिव सौरभ परिहार,सदस्य देवेश चौहान,कुलदीप गुप्ता पत्रकार,प्रोफेसर रीना सिंह , राजीव दीक्षित,अभय यादव,जीतू कुशवाहा ने मुख्य अतिथि डाक्टर शैलेंद्र पाल सिंह चिकित्सा अधीक्षक सैफई पीजीआई एवं विशिष्ट अतिथि डाक्टर स्वेता चौधरी ब्लड बैंक इंचार्ज सैफई पीजीआई का स्वागत किया।

शिविर में समूह के सदस्यों डाक्टर सतेंद्र यादव चिकित्सा अधिकारी,राजीव चौधरी सहकारी संघ अध्यक्ष, अमित भदौरिया,कौशलेंद्र मिश्रा,राहुल चौहान,ठा. धनंजय सिंह,असित यादव, राजीव बंसल,गोपाल शुक्ला,शिवम् राजपूत, अवनीश भदौरिया,डाक्टर इंदू मोहन तिवारी,विमलेश तिवारी,आदित्य,ईशू गौतम, सत्यम कुशवाहा,नितिन त्रिपाठी,दीपक चतुर्वेदी,मनू चौहान,सौरभ परिहार, अमित भदौरिया,पवन यादव,सोनू चौधरी आदि ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल एक मानवता की सेवा है,बल्कि यह समाज के हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने में सक्षम है। उन्होंने रक्तदान के लाभ के बारे में जानकारी दी और अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया कि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और रक्तदान की महत्ता को समाज में फैलाया जा सके। इस प्रयास से रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है और उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में अधिक लोग इस नेक काम में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *