इटावा। जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के गांव मनियामऊ में एक दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है। हलवाई की दुकान चलाने वाले कुमार पुत्र मोहर सिंह से शनिवार शाम को गांव के ही गौरव ने सामान के पैसों को लेकर विवाद किया। दुकानदार द्वारा सामान के पूरे पैसे मांगने पर गौरव गुस्सा गया। वह कुछ देर बाद अपने परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि गौरव और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से दुकानदार और उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हुए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दबंग दुकानदार पर हमला करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इटावा वॉइस इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता। थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान के अनुसार अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है।
उधारी के पैसे मांगने पर दुकानदार को दबंगों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल
