इटावा – सिद्दीकी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के बैनर तले इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में ईद के मुबारक मौके पर ईद मिलन प्रोग्राम का इंतिखाब (आयोजन) किया गया! जिसमें सिद्दीकी बिरादरी के 150 से अधिक लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
प्रोग्राम की शुरुआत प्रोग्राम में मेहमाने खुसूसी (मुख्य अतिथि) मुस्लिम धर्म गुरु मस्जिद पंजाबियां के पेश इमाम हज़रत जाहिद रज़ा एवं दूसरे मेहमाने खुसूसी (विशिष्ट अतिथि) हाफ़िज़ कैफ रज़ा साहब इमाम मस्जिद राईन के इस्तकबाल के साथ की गई! इसके साथ हीं ईद मिलन प्रोग्राम में आए समाज के 20 से अधिक बुजुर्ग एवं मुअज्जिज़ लोगो को साफा (पगड़ी) पहनाकर उनका इस्तकबाल (स्वागत) किया गया।
सिद्दीकी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी ने ईद के मौके पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एवं आम लोगों को ईद की सिंवई वितरित कर ईद की खुशियां बांटी।
प्रोग्राम का संचालन कर रहे मुहम्मद फारिक ने बताया कि सिद्दीकी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी का मकसद ईद मिलन जैसे प्रोग्राम के जरिए समाज के लोगों को एकजुट कर उनके बीच आपस में इत्तेहाद एवं भाईचारा पैदा करना है इसके साथ ही केवल सिद्दीकी समाज ही नहीं बल्कि हर एक जरूरतंद लोगो की मदद की जाएगी! मदद के तौर पर कोशिश रहेगी कि हर एक जरूरतमंद के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जायेगे जिससे आने वाले समय में वो खुद आत्म निर्भर सके।
वही मुहम्मद आमिर ने पिछले एक माह में सोसाइटी में आए विभिन्न प्रकार के फंड्स एवं खर्च का ब्यौरा जारी किया ! साथ ही उन्होंने कहां कि हमारी टीम एवं सोसाइटी का मुख्य फोकस बिरादरी के 100 प्रतिशत बच्चो को बेहतर शिक्षा के अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया जाएगा डॉक्टर वदूद सिद्दीकी एवं डॉक्टर मुबीन सिद्दीकी ने भी शिक्षा के साथ ही प्रोफेशनल कोर्सेज पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देने की बात कही।
प्रोग्राम के अंत में प्रोग्राम के मुख्य अतिथि मौलाना जाहिद रज़ा साहब ने सिद्दीकी समाज के एकजुट होकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा की
प्रोग्राम के अंत में सिद्दीकी हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने इटावा रेलवे स्टेशन पर जाकर मुसाफिरों एवं जरूरतमंद लोगों को ईद की खुशी में सिंवई खिलाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।
ईद मिलन प्रोग्राम में सिद्दीकी समाज के प्रमुख हाजी मुबीन सिद्दीकी,इदरीश साहब, मुहम्मद कबीर,हाजी हसन जावेद,हाफ़िज़ जावेद सिद्दीकी, मुहम्मद अख्तर आदिल, मुहम्मद नफीस, मुहम्मद हसन, डॉक्टर मुबीन सिद्दीकी, मुहम्मद शरीफ मुहम्मद इदरीस, डॉक्टर वदूद सिद्दीकी, मंजूर आलम, मशकूर आलम, मेराज आलम, मुहम्मद अनीस (चांद चश्मे वाले), मुहम्मद अनीस (ठेकेदार) मुहम्मद परवेज फारूक, रिफाकत हुसैन, मुहम्मद आज़म आदि लोग शामिल रहे।
ईद कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम सिद्दीकी हेल्पिंग हैंड्स के प्रमुख सदस्यों मुहम्मद सुहैल फारूक, मुहम्मद अनीस (अनीस शू), मुहम्मद इरफान, शमशुल कमर (चांद फर्नीचर),मुहम्मद आमिर, मुहम्मद फारिक, शब्बू भाई, फरहान निसार, जीशान निसार, शाह फ़राज़, वाहिद हुसैन, साहिबे आलम, मुहम्मद शरीफ, तबरेज सिद्दीकी, सुबूर सिद्दीकी, शीराज़ हुसैन,निजामुल हसन , मुहम्मद मजहर आदिल, अज़हर आदिल, आदि का अहम योगदान रहा