चकरनगर,इटावा। सत्र के पहले दिन मंगलवार को छात्रों को पाठ्य पुस्तकों के वितरण से लेकर स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों ने आसपास के ग्रामीण अंचलों में रैली का भ्रमण कर स्कूल में बच्चों का दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया। इसी के तहत प्राथमिक विद्यालय रीतौर की मढैया,विखास खण्ड चकरनगर में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। इंचार्ज प्रधानाध्यापक सम्राट सिंह चौहान,सहायक मुकेश सिंह,शिक्षामित्र प्रदीप कुमार,आंगनवाड़ी कार्यकत्री माधुरी देवी मौजूद रहे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि गांव में रैली निकाल कर अभिभावकों से सम्पर्क कर उनके छह से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नामांकन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
रैली निकाल स्कूल में दाखिले को किया प्रेरित छात्रों साथ शिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में निकली रैली
