भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला मण्डी रोड स्थित ल्यूसेंट स्कूल वाली गली के निकट बीती बुधवार की रात्रि करीब साढ़े 9 बजे तीन नामजद और 4 से 5 अज्ञात समेत आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति गेट सामने संचालित भोजन ढाबा के संचालक धर्मेंद्र सिंह 30 वर्ष पुत्र शिवराज सिंह को लाठी डंडों से पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया और धर्मेंद्र को मरा समझ कर दबंग मौके से भाग जाने में सफल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भरथना चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने घायल धर्मेंद्र को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
घटना के सम्बन्ध में घायल घायल धर्मेंद्र ने दबंगों पर मार पीटकर एक मोबाइल फोन एक सोने की अंगूठी छीन ले जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम नगला दलू नामजद तीन दबंगों पर उसके 5 हजार रुपए की उधारी थी,उधारी मांगने पर नामजद दबंग उससे खिसियाए हुए थे, बीती रात्रि वह गिरधारीपुरा स्थित श्री कृष्ण वाटिका में आयोजित एक समारोह के निमंत्रण में भाग लेकर अपने मण्डी रोड स्थित घर लौट रहा था,इसी बीच उपरोक्त तीनों नामजद दबंगों ने अपने 4 से 5 अज्ञात साथियों के साथ अकेला देख लाठी डंडे और तमंचे की बट से हमला बोल दिया, जिसमें वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर सभी दबंग उसे मरा समझ कर छोड़कर भाग जाने में सफल हो गए।
घटना के सम्बन्ध में घायल की तरफ से भरथना पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंफ कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
उधारी मांगने पर दबंगों ने ढाबा संचालक को पीटकर किया मरणासन्न
