इटावा। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं एवं इटावा सांसद ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर पहुंच के धरना प्रदर्शन किया और जमकर विपक्ष पर नारेबाजी की। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हो रहे कथित हमलों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी डीएम कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। सपा नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व इटावा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने किया। इस मौके पर सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का दमन कर रही है। हमारे चार बार के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंककर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा, यह दर्शाता है कि मौजूदा सरकार दलितों को दबाना चाहती है। सांसद दोहरे ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही जातिगत जनगणना की मांग करती रही है, लेकिन केंद्र सरकार केवल वादे कर रही है और कार्रवाई शून्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाएगी, तब तक भरोसा नहीं किया जा सकता।
प्रदर्शन के दौरान दोहरे ने भाजपा पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने हाल ही में वायरल हुई एक तस्वीर का हवाला देते हुए कहा कि वह भाजपा की साजिश हो सकती है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब का सदा सम्मान करती रही है, जबकि भाजपा उनके नाम पर केवल सियासत करती है। धरने के अंत में सपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि हमलों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, और देश में जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराई जाए ताकि वंचित वर्गों को न्याय और सम्मान मिल सके। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू, जिला महासचिव वीरभान सिंह वीरू, प्रदेश सचिव गोपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, मनीष यादव पतरे, टंटी यादव, फुरकान अहमद, आशीष राजपूत, सीमा यादव, आदित्य गोविंद, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे।