(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। मां नारायणी इंटर कॉलेज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन से हुई, जिसमें विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव और एमडी मोहित सन्नी यादव ने भाग लिया। उन्होंने हवन के माध्यम से अखिलेश यादव की दीर्घायु और वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की कामना की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ ने सहभागिता की। हवन के बाद विद्यालय परिसर में केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा की गईं। उपस्थित लोगों ने अखिलेश यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें जनहितकारी नेता बताया और उनके विजन को देश और प्रदेश के लिए आवश्यक बताया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। आयोजन के éमाध्यम से छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों, सामाजिक सहभागिता और विचारधारा के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया गया।
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर हवन, दीर्घायु और 2027 में सरकार बनने की कामना
