इटावा। जनपद इटावा में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत, थाना जसवंतनगर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्ज़े से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है।
आज दिनांक 01.11.2025 को थाना जसवंतनगर पुलिस सिरहौल नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, कचौरा बाईपास से सराय भूपत की ओर तेज गति से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।
पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर, अपराधी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसकी एक गोली अभियुक्त अभिमन्यु यादव उर्फ राजा उर्फ हनी पुत्र रविन्द्र के बाएँ पैर में लगी। गोली लगने से घायल हुए अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थाना भरथना के हिस्ट्रीशीटर अभिमन्यु यादव उर्फ राजा उर्फ हनी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में कुल 23 अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित 01 अवैध तमंचा 315 बोर,02 जिंदा कारतूस 315 बोर,02 खोखा कारतूस 315 बोर,01 चोरी की मोटरसाइकिल,03 मोबाइल फोन,1,000/- नकद बरामद हुआ है।
पूछताछ में यह भी पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। अभियुक्त के खिलाफ थाना जसवंतनगर पर मु०अ०सं० 394/2025 धारा 117(2)/109 बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवंतनगर कमल भाटी मय टीम शामिल रहे।
