जसवंतनगर इटावा। बदायूं सांसद आदित्य यादव अंकुर ने जसवन्तनगर के ग्राम भतौरा पहुंचकर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य (बबलू) के पुत्र के गत सप्ताह आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया । इस मौके सपा जिला महासचिव वीरभान सिंह बीरू भदौरिया, सपा जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप यादव गुड्डू, सपा जिला सचिव डीपी सिंह, रामवीर सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जसवंतनगर, राधेश्याम शाक्य प्रधान उपस्थित रहे।