जसवंतनगर,इटावा। ब्लॉक स्तरीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार के निर्देशन में कंपोजिट विद्यालय नगला छत्ते में आयोजित हुआ।
एसआरजी संजीव चतुर्वेदी एवं सुनील कुमार द्वारा सरस्वती पूजन करके रैली का शुभारंभ किया गया। ब्लॉक स्काउट मास्टर पीयूष दीक्षित एवं ब्लॉक गाइड कैप्टन मंजू यादव द्वारा आगंतुक अतिथियों को स्कार्फ एवं बैज लगाकर स्वागत किया इस रैली में जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बाया हाथ मिलाना एवं विभिन्न प्रकार की गांठे एवं बंधन, मीनार,टेंट पिचिंग मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया अपने टेंट में बिना बर्तन के भोजन और हस्त निर्मित सामग्री द्वारा टेंट की सजावट की गई। कार्यक्रम में एन.एम.एम.एस.परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राएं मुस्कान, शाश्वत,साहिल,कनिष्का, समर एवं स्काउट अमरजीत,अर्पित,गाइड प्रतिज्ञा,ईशा को उत्कृष्ट कार्य हेतु मोमेंटो प्रदान किया गया साथ ही उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
जिला स्काउट मास्टर अच्युत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट गाइड के द्वारा बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है जिससे बच्चे की आत्मनिर्भर बनते हैं स्काउट गाइड छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया प्रधानाध्यापिका अभिलाषा तिवारी द्वारा आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में एआरपी जितेंद्र यादव, दिनेश यादव,ज्योति, ललिता,पूजा,अनुपम, सुनीता,मुकेश कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।