लखना स्थित कालिका मंदिर पर देवी भक्तों ने मां चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना

बकेवर-चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन कस्बा लखना स्थित कालिका मंदिर पर देवी भक्तों ने पहुंचकर मां चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना की गयी। इसी के साथ लखना के ठाकुरान मुहाल स्थित रामजानकी मंदिर पर बिराजमान व तालेश्वर महाराज मंदिर पर विराजमान मां आराध्या की पूजा अर्चना की गयी।
मंगलवार को सुबह से ही कालिका देवी मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर डीएम अवनीश कुमार राय व एस एस पी संजय कुमार के निरीक्षण के बाद कालिका मंदिर पर देबी भक्तों के आने जाने के लिए बैरीकेडिंग को लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल द्वारा बीच सड़क पर भिटारी मुहाल तक लगाया गया। इससे शनिवार व पूर्णिमा को आने बाली लाखों देबी भक्तों की भीड़ को आने जाने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी।
वहीं इस बैरीकेडिंग के लगाये जाने पर मंदिर के आसपास के दुकनदारों के द्वारा विरोध किया। तो कुछ दुकनदारों के द्वारा डीएम व एस एस पी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सम्पर्क करके अपनी समस्या से अवगत कराया तो कुछ स्थान को पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर समाप्त किया। इसके बावजूद भी कुछ दुकनदार नाराज हैं।
वहीं इसके साथ घर घर पूजा अर्चना का कार्य महिलाओं के द्वारा किया गया। महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन का कार्य किया गया। इसके अलाबा लखना के ठाकुरान मुहाल मे बिराजमान मां की प्रतिमा को स्थापित करके आचार्य सत्यप्रकाश शास्त्री के द्वारा पूजा अर्चना की गयी। वहीं तालेश्वर महाराज मंदिर पर भी बिराजमान मां की प्रतिमा का आचार्य इन्द्रेश शास्त्री के द्वारा पूजा अर्चना करने का काम व दोनों समय आरती की जा रही है।
वहीं गाँव गाँव मंदिरों पर पूजा अर्चना व भजनों का सिलसिला चल रहा है।

फोटो- कालिका मंदिर से मुख्य मार्ग पर लगाई गयी बैरीकेडिंग व मंदिर पर उमडी भीड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *