इटावा। जनपद में हैरत करने वाली घटना सामने आई है जहां लड़की व लड़कों के लिए शादी का रिश्ता पक्का करने जा रहे युवक ने रिश्ता पक्का करने के बहाने एक रात्रि घर में रुक कर की चोरी। जनपद के थाना सैफई क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। वह रिश्ता देखने के बहाने घरों में घुसकर रेकी करता था। इसके बाद चोरी करता था। आरोपी कानपुर देहात के झींझक थाना क्षेत्र के खम्हैला का है। रामबाबू (49) खुद को लड़की का पिता बताकर रिश्ता देखने के बहाने लोगों के घरों में घुसता था। 27 अप्रैल को आरोपी सैफई थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में सुखवीर के घर पहुंचा। उसने सुखवीर के भाई को रिश्ते के लिए पसंद बताया और रात को वहीं रुक गया। रात में मौका देखकर वह मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 1 मई की रात को उसरई पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका। पुलिस द्वारा रोके जाने पर आरोपी द्वारा भागने की कोशिश की गई मगर थाना पुलिस द्वारा आवश्यक बल लगाते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा जब आरोपी से जनता के साथ पूछताछ की गई तो आरोपी ने काशीपुर से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 1,500 रुपये नकद बरामद किए। सैफई क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। इसी के साथ-साथ थाना सैफई पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरोध बीएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
शादी संबंध के बहाने घर में घुसकर चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
