होली प्वाइंट एकेडमी में सम्पन्न हुई एक दिवसीय कार्यशाला

भरथना,इटावा। होली प्वाइण्ट एकेडमी में सीबीएसई के निर्देशानुसार “फाइनेन्शियल लिट्रेसी एवं डिजिटल टूल्स के उपयोग” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य रिसोर्स पर्सन मनीष अग्रवाल रहे। जिन्होंने सरल और प्रभावी तरीकों से फाइनेन्शियल लिट्रेसी के महत्व को समझाया।

उन्होंने बताया कि आज के युग में प्रत्येक नागरिक को अपने वित्त का सही प्रबंधन आना चाहिए। उन्होंने बजट बनाना,बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल भुगतान यूपीआई, नेटबैंकिंग,क्रेडिट व डेबिट कार्ड के सुरक्षित उपयोग और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने किस प्रकार डिजिटल टूल्स का शिक्षा, रोजमर्रा के कार्यों और वित्तीय निर्णयों में प्रभावी उपयोग करने आदि विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक डॉ.प्रदीप चन्द्र पाण्डेय के स्वागत भाषण से हुई,जिसमें उन्होंने रिसोर्स पर्सन,समन्वयक,उपस्थित शिक्षकों का स्वागत सम्मान करते हुए इस प्रकार की कार्यशालाओं को अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम में रजनी सिंह ने समन्वयक की भूमिका निभाई एवं हर्षित गोयल की भी सक्रिय सहभागिता रही। कार्यशाला का संचालन दीपक सिंह सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा, अरूण मोटवानी,अमित श्रीवास्तव,अनुराग दीक्षित, मनोज त्रिपाठी,आनंद तिवारी,गौरव वर्मा,गौरव शाक्य,रीना शर्मा,तान्या दुबे, राहुल चौहान,मिलन कुमार, दीपक तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *