इटावा। शनिवार को विकास भवन प्रेणना सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन उद्बोधन सुना। पीएम मोदी ने बनारस से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से 2 लाख 15,425 किसानों के खातों में धनराशि ट्रांसफर की।
इस कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। कृषि अधिकारी आर. एन. सिंह ने पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
विधायक शारदा भदौरिया ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसानों के खातों में सीधे पैसे आने से उन्हें बहुत लाभ हो रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि छोटे किसानों के लिए ₹2,000 की राशि बहुत मायने रखती है, जिससे वे समय पर खाद और बीज खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों को फायदा पहुँचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है।