मंगल महोत्सव का सपा विधायक ने तीन दिवसीय महोत्सव का काटा फीता 

भरथना,इटावा। श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर (लंगूर की मठिया) पर बुढवा मंगल के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय मंगल महोत्सव एवं मेला कार्यक्रम का शुभारम्भ हो गया।

मंगलवार को मन्दिर प्रांगण में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व सपा विधायक प्रदीप यादव ने समिति संरक्षक और पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव सहित अन्य के साथ तीन दिवसीय मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इससे पहले समिति के पदाधिकारियों ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण,प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर समस्त संरक्षकगणों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मेला आपसी प्रेम और सौहार्द के प्रतीक हैं। यह हमारी पौराणिक परम्परायें हैं। इनका अनवरत आयोजन हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। इससे पहले मन्दिर प्रांगण में समिति पदाधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन अर्चन व यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर अपने आराध्य हनुमान जी का आवाहन किया। इस मौके पर समिति संरक्षकगण राजेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र दीक्षित पप्पू,अध्यक्ष डा. राजनारायण यादव,मंत्री मदन कुमार,कोषाध्यक्ष अमित कुशवाहा,बलखण्डी सेंगर,विनोद वर्मा,भगवान दास शर्मा,भूरे पाल, सत्यप्रकाश यादव,प्रताप यादव,शेरू चन्दनानी, रामप्रकाश पाल,रानू यादव, बृजेन्द्र यादव,विनोद गोस्वामी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *