भरथना,इटावा। बुढवा मंगल के पावन पर्व के अवसर पर नगर व क्षेत्र के समस्त हनुमान मन्दिरों में भोर होते ही पवनसुत वीर हनुमान का मंगल स्नान, सिन्दूर श्रृंगार,पूजन अर्चन, हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान का क्रम शुरू हो गया। साथ ही प्रसाद चढाने के लिए सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड सुबह से ही एकत्रित होने लगी। जिसके चलते सम्पूर्ण नगर हनुमान भक्ति में सरावोर रहा।
इसी क्रम में कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) भरथना पर चल रहे 44वें मंगल महोत्सव के दौरान भोर से शुभ मुर्हूर्त में सैकडों श्रद्धालुओं ने पहुँचकर स्वयं अपने हाथों से अंजनी के लाल बालरूप हनुमान जी को सिन्दूर का चोला चढाया। तदुपरान्त आकर्षक श्रृंगार के साथ आचार्य राहुल दीक्षित द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन व आरती प्रारम्भ हुई और मन्दिर प्रांगण में मौजूद सैकडों श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने हनुमान चालीसा,सुन्दर काण्ड आदि का पाठ किया तथा भोग प्रसाद स्वरूप 56 भोग फल, मेवा,मिष्ठान का प्रसाद राजीव पोरवाल व सुनील शारदा द्वारा चढाया गया। भोर होते ही मन्दिर पर प्रसाद चढाने के लिए महिला-पुरूष भक्तजनों की भीड भारी संख्या में एकत्रित होने लगी।
जिसके फलस्वरूप दर्शन पूजन का क्रम अनवरत जारी है। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के अलावा मन्दिर समिति प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान,अध्यक्ष बृजेश गुप्ता रूपे,मंत्री विकास दीक्षित दीपू, कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव,डा.अभिनव दुबे, सनी श्रीवास्तव, गजेन्द्र राजावत,पंकज चौहान, सीटू यादव,रिंकू चौहान, राजू माहेश्वरी,विशाल तोमर,योगेन्द्र वर्मा,भोले सिसौदिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
वहीं श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर मेला समिति (लंगूर की मठिया) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य मंगल महोत्सव के दौरान नगर व क्षेत्र के सैकडों श्रद्धालुओं ने आकर्षक साज-सज्जायुक्त मन्दिर प्रांगण में विराजमान हनुमान जी के दर्शन पूजन व भोग प्रसाद चढाने का क्रम अनवरत जारी है। इस दौरान समिति अध्यक्ष डा. राज नारायण यादव, मंत्री मदन कुमार,कोषाध्यक्ष अमित कुशवाहा,राजेन्द्र चौधरी,विनोद वर्मा,भगवान दास शर्मा के अलावा समस्त समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
साथ ही कस्बा के स्टेशन रोड स्थित नरसिंह मन्दिर प्रांगण में विराजमान हनुमान जी के दरबार में भी सुबह से ही भारी संख्या में महिला-पुरूष भक्तजनों ने पहुँचकर घण्टा,शंख की धुनों के बीच भोग प्रसाद चढाकर अपने आराध्य का आवाहन किया। तदुपरान्त पं0 बृजेन्द्र नाथ शुक्ला, बण्टी शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन कराया गया। श्रद्धालुओं ने बजरंगवली के गगनभेदी जयघोषों के साथ सर्वकल्याण की कामना की।
वहीं नगर के अन्य हनुमान मन्दिरों पागल बाबा मन्दिर, दाऊ जी मन्दिर,होमगंज भोलेकुटी,महावीर नगर स्थित बडे हनुमान मन्दिर, मिडिल स्कूल स्थित हनुमान मन्दिर,माता लौंगश्री मंदिर, दुर्गाधाम,रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित हनुमान प्रतिमा आदि मन्दिरों में भी भोर होते ही पूजन अर्चन व भोग प्रसाद का सिलसिला शुरू हो गया।
