सिद्ध खटखटा आश्रम हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर रामचरितमानस अखंड पाठ और भंडारे का हुआ आयोजन

उदी,इटावा।बढ़पुरा विकास खंड के उदी गांव स्थित प्राचीन सिद्ध खटखटा आश्रम हनुमान मंदिर में मंगलवार को बुढ़वा मंगल के अवसर पर धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ।चंबल के बीहड़ों के बीच बसा यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है, मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएँ बजरंगबली की कृपा से पूरी होती हैं।मंगलवार को मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया। अखंड पाठ की पूर्णाहुति के बाद संध्या काल में भंडारे की व्यवस्था की गई,जिसमें श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी और प्रसाद परोसा गया।

हर साल की भांति इस बार भी मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया,भंडारे को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों और भक्तों ने कड़ी मेहनत की,जिसका परिणाम यह रहा कि आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा, भक्त पहुंचे उन्होंने श्रद्धापूर्वक दर्शन किए और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रसाद पाकर संतोष और श्रद्धा से भरे दिखाई दिए।इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ- साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लोग भी मंदिर पहुंचे।उन्होंने भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रसाद का आनंद लिया।

बुढ़वा मंगल पर जिलेभर में जगह-जगह भंडारे आयोजित हुए,इनमें उदी गांव का यह प्राचीन मंदिर भी आकर्षण का केंद्र बना।दिनभर मंदिर परिसर में राम नाम और बजरंगबली के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही।

ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है और इसकी महिमा अद्भुत है। मान्यता है कि यहां आने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और सुख -समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *