उप मुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना

इकदिल,इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजकीय वायुयान हेलीकॉप्टर से रविवार तीन बजे शादी समारोह में शामिल होने के लिए इकदिल पहुँचे। जहां उन्हें राजकीय सम्मान से गार्ड सलामी दी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महाकुंभ में अखिलेश यादव ने वीआईपी डुबकी लगाई है। सत्ता से बेदखल होने के कारण मानसिक संतुलन खराब हो गया। बजट के बारे में बताया कि हर किसी के लिये बजट शानदार आया है।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर कुंम्भ और बजट पर बोला कि प्रोफेसर साहब पढ़ाई दुबारा से करे। उसके बाद वह परमानंद धाम आश्रम पहुँचे। जहाँ उन्होंने परमानंद महाराज के साथ मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की। शादी समारोह में सम्मिलित होकर महाराज की पुत्री और दामाद को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत,पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, रघुराज सिंह शाक्य,विवेक शाक्य,रिया शाक्य सहित पार्टी के तमाम नेता, पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। करीब पचास मिनट रुकने के बाद वह राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *