इटावा:- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इटावा के एक दिन में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है वो घटिया राजनीति कर रहे हैं ।
वहीं सपा प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव प्रोफेसर के बजट को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से तुलना पर कहा कि वो प्रोफेसर है दुबारा पढ़े फिर बोले।
कुंभ की व्यवस्था को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के आरोपों पर कहा कि जो खुद वीआईपी की तरह कुंभ स्नान करके आए है वो ऐसी बाते कर रहे है ये घटिया राजनीति है, सत्ता से उतरने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
कुंभ की घटना से सब लोग दुखी है।घटना में आंकड़ों को छिपने के अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि जांच हो रही है सब कुछ सामने आ जाएगा।
अयोध्या में नाबालिक की हत्या के बाद अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के रोने के सवाल पर कहा कि सिर्फ राजनीति कर रहे है, सपा गुंडों और अपराधियों की पार्टी है इस तरह की घटनाओं में सपा के नेताओं का ही हाथ निकलता है।मिल्कीपुर और दिल्ली में कमल का फूल खिल रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वाराइस बार के बजट पर कहा ये बजट सबके लिए लाभदायक है।