जसवंतनगर,इटावा। ऑल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा जसवंतनगर टीम ने तहसील में जनसम्पर्क अभियान कर तहसीलदार जसवंतनगर दिलीप कुमार, मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर,डॉ.राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवॉ,हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यो क्रमशःअनिल प्रताप सिंह,विनोद यादव,संजीव कुमार से सम्पर्क कर संगठन की डायरी व कैलेंडर भेंट की। सभी ने अटेवा के पेंशन आंदोलन की सराहना की व हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। अटेवा टीम के जिला प्रवक्ता राजेश यादव,ब्लॉक अध्यक्ष अतुल यादव,जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन,बेसिक प्रभारी मधुर श्रीवास्तव, जिला कॉर्डिनेटर संजय यादव,फुरखान खान मीडिया प्रभारी मनीष आदि उपस्थित रहे।
अटेवा टीम ने संगठन के भेंट किए डायरी कैलेंडर
