जिला प्रोबेशन अधिकारी व सहायक श्रम आयुक्त के संयुक्त नेतृत्व में चला अभियान

इटावा। बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह व सहायक श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत औरैया जिले के मूल निवासी एक बालक को मॉल में बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया।

टीम के रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही खलबली मच गई थी। टीम ने स्टेशन बजरिया में होटल,शास्त्री चौराहा पर मॉल व सभी मेडिकल स्टोर चेक किये तथा वहां शेड्यूल एच व एक्स की दवाइयां व कैमरों को भी चेक किया। टीम ने मॉल में एक बालक को बालश्रम करते हुए पाया जिसे रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि यह बालक छठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ था उसे आगे की शिक्षा शुरू कराई जाएगी तथा प्रवर्तकता कार्यक्रम के अंतर्गत उसे आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी।
टीम में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार,प्रोबेशन कार्यालय से अशफाक अहमद,एएचटीयू प्रभारी दिवाकर सरोज,हमराही मोहन सिंह,रूद्र सिंह,थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह,हेड कांस्टेबल अमर गौतम,प्रेम सिंह, महिला कांस्टेबल मदीना बेगम,सिविल लाइन थाने से उप निरीक्षक राम विनोद, कांस्टेबल सुमित कुमार यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *