भरथना,इटावा। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दौड़ती फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे फोटो स्टूडियो संचालक युवक की अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई,युवक की मौत की खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया।
भरथना कस्बा के मोतीगंज स्थित मुहल्ला कल्याण नगर निवासी मृतक के बड़े भाई कपिल दुबे ने बताया कि उनका छोटा भाई ओमजी 20 बर्ष दिल्ली से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर अपने पैतृक घर भरथना कल्याण नगर आ रहा था। जैसे ही ट्रेन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची,तभी अज्ञात कारणों के चलते ओमजी ट्रेन से नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना रात्रि के दौरान होने के कारण रात गस्त पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने मृतक ओमजी के पास से मिले मोबाइल फोन के नंबरों के आधार पर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हो सकी। इधर ओमजी की मौत की खबर सुनकर परिजन रोते-बिलखते अलीगढ़ पहुंचे।
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया,घटना के दूसरे दिन सोमवार को ओमजी का शव उसके पैतृक घर पहुंचने पर पुनः परिजनों में कोहराम मच गया।