भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नगला ताल और नहर के मध्य सम्पर्क मार्ग पर बीते दिन रविवार की दोपहर करीब पौने 2 बजे नगला ताल निवासी एक काली पल्सर सवार नामजद युवक ने वृद्ध किसान सत्यराम 65 बर्ष पुत्र स्व. नाथूराम की साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया,और बाइक सवार युवक वृद्ध किसान सत्यराम को अभद्र गाली गलौज करके मय बाइक के मौके से भाग जाने में सफल हो गया।
घटना के दौरान घायल सत्यराम का बेटा राजीव कुमार पैदल पैदल पीछे आ रहा था,जिसने घटना को जैसे ही देखा दौड़कर पिता सत्यराम के पास पहुंचा, जिसने पिता सत्यराम की गम्भीर हालत देख पुलिस को सूचित कर पिता को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने शरीर में गम्भीर चोटों के अलावा पैर फ्रैक्चर बताकर सैंफई पीजीआई रैफर कर दिया है।
घटना के सम्बन्ध में घायल के पुत्र राजीव कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर विधिक कार्रवाई की गुहार लगाते हुए बताया कि उसके पिता साइकिल से खेतों पर जा रहे थे,उनके पीछे वह खुद पैदल खेतों पर कृषि कार्य के लिए निकला था। नामजद ने अपनी बाइक से पीछे से साइकिल में टक्कर मारी और अपनी बाइक लेकर भाग गया।