इटावा शहर के सती मोहल्ला निवासियों ने साईं उत्सव गार्डन द्वारा गली में अतिक्रमण करने के संबंध में जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र।
मोहल्ले वासियों का कहना है साईं उत्सव गार्डन के मालिक श्रीकांत वर्मा द्वारा मोहल्ले की मुख्य गली पर अतिक्रमण कर रखा है तथा अब फिर से गली में निर्माण कर शुरू कर दिया है तथा उत्सव गार्डन की पार्किंग को किराए दे देते। जिससे लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े करते है जिसके कारण पुरबिया टोला मार्ग तथा मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर जाम लग जाता है।
तथा मैरिज होम मैं जिस दिन शादी कार्यक्रम होता है उसे दिन रात्रि के 12:01 बजे तक तेज आवाज में डीजे इत्यादि उपकरण बजाए जाते हैं इससे बीमार व अन्य लोगों को रात्रि में सोने में परेशानी होती है इसे रात्रि में 10:00 बजे तक ही बजाने की अनुमति प्रदान की जाए तथा साइन उत्सव गार्डन के खाने सब्जी इत्यादि समान जो बचता है वह भी गली में डाल देते हैं इससे मोहल्ले में काफी बदबू फैलती है इससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ रहता है मोहल्ले निवासियों ने जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा संबंधित द्वारा मौका मुआयना कर कार्रवाई करने की कृपा करें। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने मोहल्ले के निवासियों को आश्वासन दिया जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।
शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से शिव प्रकाश श्रीवास्तव आशीष गौतम संजीव कुमार अमन कुशवाहा दो नेक सिंह कुशवाहा योगेंद्र प्रताप सिंह शंकर जादौन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।