भरथना,इटावा। हाईटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी से 4 किसानों की 28 बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई।
भरथना तहसील क्षेत्र अंतर्गत भरथना कोतवाली के सामने गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हाई टेंशन विद्युत लाइन से गिरी चिंगारी से चार किसानों की 28 बीघा गेहूं की फसल जल का राख हो गई। खेतों में आग को देख आस-पास ग्रामीण किसान आग बुझाने में जुटे रहे।
क्षेत्र के ग्राम नगला गुदे के समीप स्थित काशीराम कॉलोनी के पास खेतों के मध्य से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन के तारों से गिरी अचानक चिंगारी ने उसके नीचे पकी तैयार खड़ी किसानों की गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया, कुछ ही पल में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया खेतों में कटे पड़े गेहूं के गठठे व खड़ी गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी, इधर खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग को देख आस-पास ग्रामीण किसान आग बुझाने के लिए घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े,ग्रामीण किसानों ने बाल्टियों के आदि से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच ग्रामीण किसानों की सूचना पर पहुंची टीम के साथ दमकल मशीन ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना पर पहुंचा राजस्व प्रशासन को अग्नि पीड़ित किसान ग्राम कंधेसी निवासी मुकेश तिवारी, श्याम किशोर तिवारी, नगला गुदे निवासी किसान उमेश चंद व नगला राजा निवासी स्नेहलता ने बताया कि आग से उनके खेतों में कटी पड़ी व खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग ने मुकेश तिवारी के 18 बीघा,श्याम किशोर तिवारी की 3 बीघा,उमेश चन्द्र की 5 बीघा व स्नेहलता की 2 बीघा गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया था। इधर आग की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल विपिन ने आग से हुए नुकसान की जांच पड़ताल शुरू कर मुआवजे का अनुमान लगाया है।