इटावा ।भारतीय प्रशासनिक सेवा में 173वी रैंक में चयनित हुई इटावा की बेटी युक्ति पांडे का अपने पूर्व विद्यालय संत विवेकानंद परिवार में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत।स्कूल में अपने गुरुजनों के बीच यू पी एस सी परीक्षा पास करने के बाद युक्ति पाण्डेय पुरानी यादों के याद कर हुई भावुक।
इटावा शहर के बलराम सिंह चौराहे के पास रहने वाले व्यवसाई प्रवीण पांडे एवं पूनम पांडे की होनहार बेटी युक्ति पांडे
ने संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से सन 2012 में कक्षा 10 एवं सन 2014 में कक्षा 12 प्रथम श्रेणी में 94 प्रतिशत अंकों से पास किया था। इसी वर्ष यू पी एस सी परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर युक्ति जब आज अपने पुराने स्कूल संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल पहुंची तो संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद एवं अन्य गुरुजनों से सम्मान मिलने पर युक्ति पांडे भावुक हो गई एवं उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे।
स्कूल परिसर में पहुंचने पर संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने युक्ति पाण्डेय को पुष्प बुके देकर फूल माला पहनाकर एवं स्कूली बैंड की धुन पर युक्ति का जोरदार स्वागत किया।युक्ति एवं अन्य दो मेधावी छात्रों का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होना मेरा एवं विद्यालय परिवार की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि – डॉक्टर आनंद।
संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य/ निदेशक डॉक्टर आनंद ने संस्था से शिक्षा हासिल करने वाली मेधावी छात्रा युक्ति पांडे, शिवम यादव, एवं सिद्दार्थ राव गौतम का यू पी एस सी परीक्षा पास करना विद्यालय एवं अपनी खुद की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया उन्होंने कहां की जब उन्हें जानकारी हुई की उनके स्कूल की छात्रा युक्ति पांडे का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा यूपीएससी में चयन हो गया है तो यह सुनते ही मैं खुशी से उछल पड़ा एवं मेरी आंखों में खुशी से आंसू आ गए उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से प्रार्थना करता था कि मेरे स्कूल के बच्चे भी आई ए एस एवं आईपीएस अधिकारी बने ताकि मैं अपने बच्चों का खुद अपने हाथों से सम्मान कर सकूं आज युक्ति ने मेरा वह सपना पूरा कर दिया है जिसके लिए मैं युक्ति के माता-पिता के साथ ही भगवान का धन्यवाद देता हूं साथ ही आप सभी शिक्षकों का भी धन्यवाद जिनकी मेहनत की वजह से आज यह सुखद पल हम लोगों को हासिल हुए हैं! बच्चों से भी आवाहन किया कि अपनी सीनियर साथी युक्ति पांडे से प्रेरणा ले कि जब एकाग्रता एवं प्लानिंग के साथ कोई काम किया जाए तो उसमें निश्चित ही सफलता मिलती है आप सभी बच्चों को भी मेरा आशीर्वाद है कि जिस तरह से युक्ति ने सफलता हासिल की है आप लोग भी इसी तरह सफलता हासिल कर अपने मां-बाप अपने गुरुजनों एवं विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाएं।
वही संस्था के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने भी युक्ति के साथ ही शिवम यादव एवं सिद्दार्थ राव गौतम को भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास करने पर बधाई दी उन्होंने कहां कि आज इन तीनों छात्र छात्राओं ने अपनी मेहनत से आज जो हमारी संस्था का मान सम्मान बढ़ाया है उसके लिए पूरा विद्यालय परिवार उनका ऋणी रहेगा।
चुनौतियों से ना घबराए बल्कि अपने आप पर विश्वास रखते हुए पूरी ईमानदारी से मेहनत करें एक न एक दिन सफलता मिलेगी – युक्ति पांडे
यू पी एस सी परीक्षा पास काने के बाद अपने विद्यालय परिवार पहुंची युक्ति पांडे ने अपने स्कूल के जूनियर छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि आज हर एक फील्ड में बहुत ज्यादा कंपटीशन है हमें उसे भीड़ से नहीं घबराना है बल्कि अपने आप पर विश्वास रखते हुए पूरी ईमानदारी के साथ काम करना है जिस फील्ड में भी आपका मन लगता है उसे फील्ड में अपना पूरा शत प्रतिशत देना है। जब भी जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़े तो अपनी महत्वाकांक्षाओं को छोटा न रखे
विद्यालय पहुंची आईपीएस अधिकारी युक्ति पांडे का स्वागत श्रृंखला में वरिष्ठ शिक्षक निर्देश त्रिपाठी, शिवराज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना कुलश्रेष्ठ, शबीना खान नम्रता चौहान, प्रतिभा मिश्रा, अर्चना गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।