जसवंतनगर,इटावा। आगरा में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से एसडीएम कुमार सत्यम जीत एवं सीओ आयुषी सिंह ने थाना प्रभारी रामसहाय सिंह व पुलिस बल के साथ नगर के सर्राफा बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच कराई। कुछ कैमरों में तकनीकी खामियाँ पाई गईं, जिन्हें मौके पर ही ठीक कराया गया। वहीं कुछ कैमरे पूरी तरह खराब मिले, जिन्हें तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बाजार में अतिक्रमण करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी गई कि वे फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण तत्काल हटाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम कुमार सत्यम जीत और सीओ आयुषी सिंह ने दुकानदारों से कहा कि सीसीटीवी निगरानी प्रणाली सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है। सर्राफा बाजार जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। ऐसे में कैमरों की नियमित जांच और मरम्मत बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
आगरा में सर्राफा व्यापारी की घटना से प्रशासन हुआ अलर्ट फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था की चाकचौबंद
