बकेवर-शनिवार को लखना कस्बा के कालिका मंदिर पर देबी भक्तों ने पहुंचकर मां की पूजा अर्चना के साथ झंडे चढाये। वहीं बच्चों के मुंडन संस्कार के साथ पूजा अर्चना की। दिन भर लखना बकेवर मार्ग पर जाम की स्थित बनी रही।
कालिका देवी मंदिर पर सुबह से पूजा करने बाले सुदूर आंचल के देबी भक्तों का आना प्रारंभ हो गया जो कि पूरे दिन चलता रहा। कानपुर, कानपुर देहात,मैनपुरी, औरैया, फिरोजाबद सहित इटावा जनपद के ग्रामीणांचल क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर पूजा पाठ करने के साथ नवविवाहित जोडों की पूजा की व बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराये। इसके अलाबा भक्तों के द्वारा झंडा चढाने का सिलसिला पूरे दिन चला।
वहीं भक्तों की भारी भीड़ होने के चलते दिन भर लखना बकेवर मार्ग पर जाम बाहनों का लगा रहा। इसको हटवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी व लखना चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह चौधरी मय पुलिस फोर्स के लगे रहे। वहीं मंदिर परिसर में देबी भक्तों को चोर उचक्कों से सावधान रहने की अपील भी पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं से की जाती रही।
कालिका माता मंदिर में पर लगा भक्तों तांता
