इटावा। जनपद के थाना सिविल लाइन और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात एक बड़ी कामयाबी हासिल की। मुखबिर की सूचना पर नुमाइश चौराहा के पास दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन युवक पुलिस को देखकर फरार होने लगे इस बार पुलिस भी सक्रिय हो गई और दोनों का पीछा कर पुलिस ने 22 ख्वाजा गेट के पास युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी की बात कबूल की और बताया कि उनके दो अन्य साथी वन विभाग की खंडहर हो चुकी गेस्ट हाउस के पास छिपे हुए हैं, जहाँ कुल 13 चोरी की मोटरसाइकिलें खड़ी हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और दो अन्य आरोपियों को बाइकों समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सुखबीर उर्फ नेता पुत्र बाबूराम निवासी वैदपुरा थाना इटावा, सुमित उर्फ लुक्का पुत्र अनिल कुशवाहा, शीलू पुत्र राधेश्याम और बृजेश पुत्र सुरेंद्र सिंह शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन सभी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस और एसओजी की टीम ने जनपद में बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्जनपदीय चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 15 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है, इसी के साथ-साथ एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2016 से आपराधिक मामलों में वांछित चले आ रहे हैं एवं इटावा के साथ-साथ जनपद औरैया व फिरोजाबाद में भी कई चोरी की घटना उसके साथ-साथ हत्या के प्रयास एवं गंभीर मारपीट के मुकदमों में भी संलिप्त है ये सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं। ये आस-पास के जिलों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें कुछ दिन अलग-अलग स्थानों पर खड़ा कर रेकी करते हैं। मामला शांत होने पर, इन बाइकों को लोडर के जरिए मध्य प्रदेश भेज देते हैं, जहां उन्हें बेच दिया जाता है। पुलिस टीम ने इन चारों आरोपियों के पास से कुल 15 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए थाना सिविल लाइन प्रभारी विक्रम सिंह और क्राइम ब्रांच टीम को एसएसपी द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।