इटावा। जनपद के बढ़पुरा में सोमवार देर शाम एक और सड़क हादसा हुआ। इटावा-बाह रोड पर उदी चौराहा के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक ऑटो चालक को टक्कर मार दी। हादसे में अवारी गांव के 36 वर्षीय उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। उमेश शाम को अपना ऑटो खड़ा करके पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोग उमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट देखकर जिला अस्पताल रेफर किया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। उमेश की पत्नी पहले ही उसे छोड़कर जा चुकी थी। वह अपनी वृद्ध मां शांति देवी के साथ रहता था। ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक छा गया। नोएडा से लौटे भाई विनोद कुमार ने कहा कि मां की हालत बेहद खराब है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
डंपर ने ऑटो चालक को मारी टक्कर सर में चोट लगने से हुई मौत
