लाठी डंडो से हुए विवाद में महिलाओं सहित 16 घायल

इटावा। भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम हथनौली में सोमवार को खेत से बंबा का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और यहां तक कि कुल्हाडिय़ों का भी इस्तेमाल हुआ।जिसमें छह महिलाओं सहित कुल 16 लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।ग्राम हथनौली के नगला मिहिलाल निवासी रामौतार ने बताया कि उनके खेत में मूंग की फसल खड़ी है। गांव गंगोरा के कुछ लोग उनके खेत से होकर जबरन बंबा का पानी निकाल रहे थे। जब इसका विरोध किया गया तो शाम चार बजे के करीब दूसरे पक्ष के कई लोग लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और कुल्हाड़ियों से लैस होकर उनके घर पर हमला करने पहुंच गए। हमले में रामौतार, उनके भाई अमृतलाल, बेटा राहुल, पत्नी सावित्री देवी, अमन, आशाराम व विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर, ग्राम गंगोरा निवासी अनीता ने बताया कि उनका परिवार खेत में पानी लगा रहा था। एक दिन पहले भी इसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोप है कि विरोधियों ने हमला कर उनके पति धर्मेंद्र, बेटियां दिव्या व दीक्षा सहित रामादेवी, ललिता देवी, केशव, पहलाद, ध्रुव और राजवीर को लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पाकर भरथना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बकरी के खेत में चले जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। अब तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *