दबंग ने जेसीबी से दशकों पुराना रास्ता किया बंद,50 परिवार हुए गांव में कैद

इटावा। जनपद की तहसील चकरनगर की ग्राम पंचायत बिड़ौरी के मजरा काला पाथर में एक दशकों पुराने आम रास्ते को जेसीबी से बंद कर दिया गया है। यह रास्ता पिपरौली गढ़िया गांव के पास मुख्य फूप-चौरेला मार्ग से खेतों के रास्ते होकर गांव को जोड़ता था। सोमवार रात को इस कच्चे मार्ग को जेसीबी से खेत में मिला दिया गया। रास्ता बंद होने से लगभग 50 घरों के ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। नाराज ग्रामीण मंगलवार दोपहर को गांव के बाहर खेतों में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि पिपरौली गढ़िया निवासी रामविलास पुत्र बद्दुरी सिंह ने निजी स्वार्थ के लिए यह रास्ता अवैध रूप से बंद किया है। खेत मालिक ने शाम तक लकड़ी गाड़कर रास्ता पूरी तरह बंद करने की धमकी भी दी है।प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर-ट्राली से तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया को ज्ञापन सौंपा। रास्ता बंद होने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने राजस्व विभाग और पुलिस टीम को तत्काल निर्देश जारी किए हैं। टीम अगले दिन मौके पर पहुंचकर पैमाइश करेगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक रास्ता बहाल नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *