जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर नगर के मध्य स्थित व्यस्त बाजार में नगर पालिका के बराबर में पिछले 7 दिनों से ट्रांसफार्मर की ट्रॉली खड़ी हुई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि ट्रॉली के कारण बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है और पैदल चलने वालों को भी मुश्किल होती है। कई बार एवं संबंधित विभाग को इस बाबत सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय व्यापारी मनोज जैन, राजेंद्र कुमार आदि लोगो ने मांग की है कि ट्रॉली को शीघ्र हटाया जाए, ताकि बाजार में सुचारु रूप से आवाजाही संभव हो सके। वहीं नगरवासी अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सात दिन बीतने के बाद भी ट्रॉली हटाने की कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
बीच बाजार ट्रांसफार्मर लदी खड़ी ट्रॉली बनी मुसीबत ,सात दिनों अधिकारी चैन की नींद में मस्त
