इटावा-आज शहर के एस डी फील्ड स्थिति कार्यालय पर उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें ,संगठन के विस्तार के साथ व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई, तथा व्यवसायी राघवेन्द्र सिंह प्रिन्स राठौर को जिला उपाध्यक्ष,अनुज राठौर को जिला सचिव, कुलदीप यादव को युवा जिला उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार को युवा जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर मोजूद व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान सुरक्षा के लिए व्यापार मंडल दिन प्रतिदिन अपना कुनबा बड़ा रहा है,सरकारी तंत्र सबसे ज्यादा उत्पीड़न हम व्यापारियों का ही करता है,इसलिए व्यापार मंडल का मजबूत होना अति आवश्यक है,व्यापारियों से आह्वान है कि अपनें व्यापार के साथ साथ व्यापार मंडल मे भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें,हम एक मजबूत बैनर तले संगठित रहेंगे तभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी हमें गभीरता से लेंगे
जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि व्यापारियों की समस्या का समाधान कराने के लिए हम संकल्पित हैं, आपकी एकजुटता हमारा मनोबल ऊंचा करती है,व्यापारियों को अब तय करना होगा कि सही मायनें मे कौन उनकी आवाज बुलंद कर रहा है,इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी , जिलाउपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, मनोज भदौरिया, जीतू भदौरिया,उघोग मंच के अध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज, प्रदेश मंत्री महिला गुड्डी बाजपेई, संरक्षक सुशीला राजावत,महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, महिला जिला महामंत्री चित्रा परिहार , मंजू लता द्विवेदी, लाइन पार अध्यक्ष महिला ममता दुबे,उपाध्यक्ष सोनी यादव, अंजू यादव, जिला सचिव सिकंदर वारसी, सुनील भदौरिया आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में जिला कमेटी एवं युवा कमेटी का हुआ विस्तार
