फार्मेसी एक संतुष्टिदायक, पुरस्कृत,गतिशील पेशा है:डॉ.रमाकांत

सैफई,इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई,इटावा ही नहीं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट फार्मेसी संकाय के रूप में नामित है, जो लोग बी. फार्म करके एम.फार्म करने के इच्छुक हैं वह 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय,सैफई,प्रति कुलपति प्रो.डॉ.रमाकांत यादव ने बताया कि वर्तमान में फार्मेसी एक संतुष्टिदायक,पुरस्कृत, गतिशील पेशा है उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो.डॉ.पीके जैन के निर्देशन में हम सब प्रयासरत रहते हैं कि फार्मेसी के क्षेत्र में विद्यार्थियों को सुनहरा भविष्य बने।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे विश्वविद्यालय में एम.फार्म की 24 सीट उपलब्ध है,फार्मेसी संकाय फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया,नई दिल्ली द्वारा प्रदान किए गए दिशा-निर्देशों और मानदंडों के अनुसार कार्य करता है।
उन्होंने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं,सुशिक्षित संकाय सदस्यों और लगातार बदलती स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों के अनुकूल कैंपस,छात्रवृत्ति, आकर्षक शिक्षण वातावरण के माध्यम से अपने चुने हुए करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उच्च उपलब्धि वाले छात्र-छात्राओं को तैयार किया जा रहा है।
सदस्य सचिव डॉ.कमल पंत ने बताया कि हमारा लक्ष्य है अपने छात्रों को फार्मास्युटिकल उद्योग या विधायी विशेषज्ञ,नैदानिक ​​फार्मासिस्ट,शोधकर्ता, शिक्षाविद बनना और बेहतर शिक्षण प्रदान करना। विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर भी सारी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *