(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। बीआरसी पर बेसिक शिक्षा विभाग की योजना ‘निपुण प्रदेश’ के अंतर्गत FLN प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने की।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषा और गणित की बुनियादी समझ विकसित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों को निपुण बनाने के साथ-साथ निपुण ब्लॉक बनाना है। इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को विभाग की नई योजनाओं और शिक्षण विधियों से परिचित कराया जाएगा।
प्रशिक्षण 29 जुलाई से प्रथम बैच के साथ शुरू होकर लगभग 45 दिनों तक 7 बैच में चलेगा। इसमें प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक बैच में 100 शिक्षक बुलाए जा रहे हैं। दो कक्षों में 50-50 शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण पूर्णतः ऑनलाइन रहेगा।
प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में ARP नीरज कुमार, गिरजेश सिंह, प्रदीप कुमार, अरविन्द शाक्य और सर्वेश कुमार शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। नीरज कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को नई विधियों, NCERT की नई पाठ्यपुस्तकों और नवीन सामग्रियों से अवगत कराया जाएगा। इससे शिक्षक अपने विद्यालयों में बच्चों को सरलता और रोचकता से पढ़ा सकेंगे।
इस बार के प्रशिक्षण में भारतीय ज्ञान प्रणाली से भी शिक्षकों को परिचित कराया जाएगा। गिरजेश सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण से शिक्षक छात्रों में भाषायी और गणितीय कौशल सहजता से विकसित करने में सफल होंगे। प्रदीप कुमार ने विभिन्न प्रकार के शिक्षण अधिगम सामग्री से छात्रों को शिक्षण प्रदान करने की बात कही। अरविन्द कुमार और पूर्व ARP सर्वेश कुमार ने भी प्रशिक्षण की उपयोगिता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
बीआरसी पर बेसिक शिक्षा विभाग की योजना ‘निपुण प्रदेश’ के अंतर्गत FLN प्रशिक्षण का शुभारंभ
