स्वयंसेवक संघ ने सुनील को सौंपी जिला सहकार्यवाह की जिम्मेदारी

(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक कानपुर नगर के केशव भवन में संपन्न हुई जिसमें प्रांत संचालक ने इटावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारिणी में जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम नगला तौर निवासी सुनील धनगर को सह जिला कार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी गईं है। पूर्व में सुनील धनगर जसवंतनगर के खंड कार्यवाह तथा जिला कार्यकारिणी में ग्राम विकास प्रमुख के दायित्व पर भी रहे हैं। सुनील धनगर नगला तौर गांव के मूल निवासी तथा एक समाजसेवी और शिक्षक भी हैं उनकी शिक्षा परास्नातक राजनीति विज्ञान तथा नेट उत्तीर्ण हैं।
इनके साथ ही कुरसेना निवासी बलवीर सिंह को सह जिला संचालक बनाया गया है। सूचना मिलते ही क्षेत्र के स्वयंसेवक संघ एंव भाजपा से जुड़े लोगों के साथ ही तमाम बुद्धिजीवी व प्रतिष्ठित लोग भी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *