सपा युवजन सभा की बैठक में सांसद जितेन्द्र दोहरे बोले युवा ही पार्टी की रीढ़ हैं

इटावा।जिला पंचायत सभागार में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला कार्य समिति की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष आदित्य गोविंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई,इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जितेंद्र दोहरे मौजूद रहे।

बैठक को संबंधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा कि युवा ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और युवाओ के दम पर सरकार बनती है,आप लोग आज से ही पार्टी की नीतियों कार्यक्रम को जन तक पहुंचाने में जुट जाएं,आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है।

बैठक को संबोधित करते हुए युवजन सभा जिलाध्यक्ष आदित्य गोविंद यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी और युवजन सभा के पदाधिकारी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।उन्होंने पदाधिकारियों को आगाह करते हुए कहा जो पदाधिकारी बैठकों में नहीं आते हैं और पार्टी के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं,उनके स्थान पर नये युवाओं को जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा युवजन सभा ब्लॉक स्तर पर पीडीए कार्यक्रम चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेगी,उन्होंने कहा कि जहां भी लोगों के साथ अन्याय होगा,तो युवजन सभा के लोग उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर युवजन सभा जिलाध्यक्ष आदित्य गोविंद यादव ने अहिलादपुर निवासी राघवेंद्र यादव को कनिष्ठ उपाध्यक्ष,अनूप राजपूत निवासी जोधपुर को विधान सभा का अध्यक्ष एवं सोनू निवासी नगला भग को इटावा विधान सभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया।

बैठक को योगेश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा युवजन सभा का मुख्य लक्ष्य मतदाता सूची पर निगाह रखने का है,जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है उनके फार्म 6 भरवा कर जमा करने का काम युवजन सभा करेगी।

बैठक में मुख्य रूप से राहुल भदोरिया अखिलेश प्रधान नागेंद्र यादव रितिक यादव अरविंद प्रदीप विवेक कुशवाहा सुरजीत सिंह मोहित पाल राजेंद्र सिंह अवधेश कुमार बाथम राघवेंद्र विशाल शिवम उपेंद्र शैलेश सौरभ गौरव लवलेश सचिन पुष्पेंद्र गोलू अवनीश विजय सचिन शीलू कुशवाहा आशीष कुमार अनुज यादव सौरभ कुमार अनिल कुमार भोले आशु अरोड़ा संजीव योगेश डॉक्टर सूर्यवान कठेरिया उपस्थित रहे।बैठक का संचालन संदीप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *