इटावा। चौधरी रघुराज सिंह स्मारक संस्थान की ओर से जनपद के कीर्तिशेष पूर्व सांसद चौ. रघुराज सिंह के पुत्र स्व. देवराज चौधरी की पुण्य तिथि पर बुधवार को श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुर में सभी लोगों के लिए समस्त जांचों सहित ओपीडी निशुल्क रखी गई, जिसमें 65 मरीजों ने लाभ उठाया।
चिकित्सालय के निदेशक राजेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी चौधरी रघुराज सिंह संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती आशा दुबे के विशेष आग्रह एवं सहयोग से पूर्व सांसद के दिवंगत युवा पुत्र देवराज चौधरी की पुण्य स्मृति में चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों के लिए समस्त जांचों समेत ओपीडी निःशुल्क रखी गई। संस्थान की ओर से इन सभी को चाय और बिस्किट तथा अस्पताल स्टाफ को फल एवं मिठाई का वितरण भी किया गया। भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा के सचिव महेश कुमार बाथम के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में शाखा के अध्यक्ष हरिदत्त दीक्षित, घनश्याम तिवारी, केके त्रिपाठी, सुधीर मिश्र, महेश चंद्र तिवारी समेत अस्पताल के कुशल चिकित्सक डा. आदर्श राजौरे, डा. प्रभाकर कटियार, अवधेश पचौरी, विशाल, शिवेंद्र यादव, उमाकांत पाठक एवं समस्त स्टाफ का उपचार व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग रहा।
संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती आशा दुबे ने इस सेवा सहयोग के लिए चिकित्सालय प्रबंधन, धर्मार्थ सेवा शाखा एवं स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।
