इटावा। भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा के आतिथ्य में पांचाल प्रान्त (उ0म0क्षेत्र-2) की प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता रविवार को नारायण कालेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट सराय एसर आगरा रोड में सम्पन्न हुई। स्वर लहरी नाम से हुई इस प्रतियोगिता में हिन्दी, संस्कृत में देशभक्ति गीत एवं लोकगीत तीन स्तरों में पाँच टीमों ने भाग लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय पंचायत राज महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 श्यामपाल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय सदस्य संस्कार राजेन्द्र कुमार गुप्ता क्षेत्रीय पर्यवेक्षक, क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा विवेक कुलश्रेष्ठ, प्रान्तीय अध्यक्ष इन्द्रनारायण पाण्डेय, प्रान्तीय महासचिव आलोक रायजादा व प्रान्तीय वित्त सचिव निशंक जैन की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों का पालन करना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रतियोगिता में काबेरी टीम उपनाम से मुख्य शाखा इटावा की ओर से सेविन हिल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिया और हिन्दी और संस्कृत गान में प्रथम स्थान प्राप्त करके विजेता हुई। विजेता टीम आगामी 16 नवम्बर को लखनऊ में होने वाली क्षेत्रीय समूहगान प्रतियोगिता के लिये चयनित हुई।
प्रान्त स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में हिन्दी गीत स्पर्धा में धर्मार्थ सेवा शाखा की ओर से नारायण कालेज आर्ट-साइंस की कृष्णा टीम ने प्रथम, मुख्य शाखा इटावा की ओर से कावेरी टीम सेवन हिल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल ने द्वितीय तथा नर्मदा टीम विवेकानन्द शाखा भरथना ने तृतीय स्थान, सांत्वना पुरस्कार गंगा टीम शाखा औरैया और यमुना टीम पांचाल शाखा फर्रुखाबाद सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर ने प्राप्त किया। जबकि संस्कृत गान व लोकगीत में काबेरी टीम मुख्य शाखा इटावा की सेवन हिल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल ने प्रथम स्थान पाया जो अंको के आधार पर क्षेत्रीय समूहगान स्पर्धा के लिए चयनित हुई। संस्कृत गान में नर्मदा टीम एसएवी इं0 का0 भरथना (भाविप विवेकानन्द शाखा) द्वितीय व यमुना टीम सरस्वती विद्या मंदिर फर्रुखाबाद (भाविप पांचाल शाखा) तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका में डा.रागिनी सक्सेना , डा. रेनू सेठ और कुमार अनुज ने सराहनीय योगदान दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर इं. हरी किशोर तिवारी, प्रधानाचार्य डा. धर्मेन्द्र शर्मा, संजय मिश्रा पूर्व प्रान्तीय महासचिव,डा.आर. एन. दुबे प्रान्तीय संगठन सचिव, प्रान्तीय गतिविधि संयोजक संस्कार कमलाकांत त्रिपाठी, सेवा संजय गुप्ता, सम्पर्क अश्वनी कुमार मिश्रा, महिला सहभागिता डा. स्नेह लता उमराव, इटावा मुख्य शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष विवेक रंजन गुप्ता, बी. के.सिह , सह सचिव नन्द कुमार यादव तुलसी शाखा से नीलिमा चौधरी, विवेकानन्द शाखा से अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह राठौड़ , सचिव राम प्रकाश पाल समर्पण शाखा जसवन्तनगर के अध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता और उमा कांत श्रीवास्तव , औरैया शाखा अध्यक्ष गोपाल वर्मा सहित इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद , कन्नौज जनपदों के विविध शाखाओं के दायित्वधारी उपस्थित रहे। इस आयोजन में धर्मार्थ सेवा शाखा के अध्यक्ष हरिदत्त दीक्षित, सचिव महेश कुमार बाथम, कोषाध्यक्ष चन्द्र भान मिश्रा,महेश चन्द्र तिवारी , राजेन्द्र दीक्षित एडवोकेट , महेश चन्द्र तिवारी प्राचार्य, विनोद कुमार तिवारी, विनय पाण्डेय, रमाकांत पाठक, अवधेश सविता आदि तमाम सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
