जसवंतनगर,इटावा। युवा पीढ़ी को सही दिशा देने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय,इटावा की ओर से कस्बे के दो प्रमुख विद्यालयों में केरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने भविष्य से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
यह काउंसलिंग राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। कार्यक्रम में सेवायोजन अधिकारी विकास मिश्रा और काउंसलर दीपक सिंह ने विद्यार्थियों को अभ्युदय कोचिंग योजना और रोजगार संगम पोर्टल पर निशुल्क पंजीकरण की प्रक्रिया बताई। साथ ही राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल एन सी एस की जानकारी दी, जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर ए. गुणशेकर ने विद्यार्थियों को वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और चयन के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी।
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न करियर विकल्पों से अवगत कराना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना है, ताकि वे अपने भविष्य की दिशा स्पष्ट कर सकें।
छात्रों का करियर काउंसलिंग का आयोजन
