आईजीआरएस रैंकिंग में इटावा जनपद को मिला फिर प्रथम स्थान

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में माह जनवरी-2025 की जारी जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई0जी0आर0एस0) रैंकिंग में जनपद इटावा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
जनपद के सभी थानों द्वारा प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर प्रथम रैंक हासिल की गयी।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई0जी0आर0एस0) सम्बन्धी शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की मासिक समीक्षा शासन स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह सम्पादित की जाती है, इसी के क्रम में माह जनवरी-2025 में जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई0जी0आर0एस0) का प्रदेश स्तर पर मुल्यांकन किया गया । जिसमें जनपद इटावा द्वारा लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
साथ ही जनपद के 21 थानों में से 21 थानों ( भरथना, कोतवाली, ऊसराहार, सहसों, बिठौली, जसवन्तनगर, बढ़पुरा, सैफई, इकदिल, बसरेहर, बकेवर, भरेह, पछायगांव, बलरई, लवेदी, सिविल लाइन, महिला थाना, फ्रेण्डस कालोनी, वैदपुरा, चौबिया, चकरनगर)द्वारा प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत निष्तारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *