जसवन्तनगर/ इटावा।चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर “फेफड़ों के कैंसर की वर्तमान प्रवृत्तियाँ और चुनौतियाँ” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य फेफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके नवीनतम उपचार व बचाव उपायों पर चर्चा करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. ध्रुव महाजन (कैंसर विशेषज्ञ, आगरा), चौधरी सुघर सिंह ग्रुप के एमडी एवं सचिव श्री अनुज मोंटी यादव, तथा कॉलेज की निदेशक डॉ. रीमा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद, कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
प्रमुख वक्ताओं ने विचार एवं जागरूकता संदेश दिया
इस अवसर पर चिकित्सा एवं नर्सिंग क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने फेफड़ों के कैंसर के कारण, लक्षण, उपचार और रोकथाम के उपायों पर अपने विचार साझा किए।
प्रमुख वक्ता
सेम्बियन एन (सहायक प्रोफेसर, यूपीयूएमएस, सैफई)
प्रो. इन्फेंट रानी ऑगस्टीन (प्रोफेसर एवं वाइस प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद)।
तरंगनी मौर्य (डेमोंस्ट्रेटर, नर्सिंग संकाय, यूपीयूएमएस, सैफई)। हिमांशु सोनी (नर्सिंग ट्यूटर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद)।
मनोज कुमार शर्मा (नर्सिंग अधिकारी, मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग, डॉ. बी.आर. आंबेडकर जिला अस्पताल, इटावा)।
मुख्य अतिथि डॉ. ध्रुव महाजन ने कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धूम्रपान, प्रदूषण और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, तंबाकू से दूरी और समय पर मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी।
सेमिनार के सफल समापन पर चौधरी सुघर सिंह ग्रुप के एमडी एवं सचिव श्री अनुज मोंटी यादव ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।
स्वधा हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. अंजली यादव एवं कॉलेज की निदेशक डॉ. रीमा शर्मा ने सभी विशेषज्ञों को शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों को फेफड़ों के कैंसर की गंभीरता, आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों और जागरूकता के महत्व को समझने का अवसर दिया। अंत में, सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कैंसर मुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।