भरथना,इटावा। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अजय कुमार गौतम ने विकास खंड भरथना की ग्राम पंचायत ऊमरसेड़ा में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला विकास अधिकारी,इटावा,प्रभारी खंड विकास अधिकारी, भरथना सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ गौतम ने गौशाला में पशुओं की देखभाल, स्वच्छता व्यवस्था, चारे-पानी की उपलब्धता और प्रबंधन व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने गौशाला में मौजूद पशुओं की स्थिति का जायजा लिया और उनके स्वास्थ्य, पोषण एवं रखरखाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में पशुओं के लिए स्वच्छ पानी,पर्याप्त चारा और उचित चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा,“गौशालाओं का उद्देश्य न केवल बेसहारा पशुओं को आश्रय देना है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और कल्याण की जिम्मेदारी भी हमारी है।”
इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, इटावा और प्रभारी खंड विकास अधिकारी,भरथना ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला प्रबंधन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।